कानपुर सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, दामाद ने 6 लाख की सुपारी देकर ससुर की कराई थी हत्या

Sandesh Wahak Digital Desk: कानपुर के जेके कैंसर हॉस्पिटल परिसर में 19 अक्टूबर को हुई 58 वर्षीय राजकुमार सिंह की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक के दामाद मोहित सिंह ने ही लाखों के जेवर के लालच और पारिवारिक रंजिश के चलते ₹6 लाख की सुपारी देकर अपने ससुर की हत्या करवाई थी।

अस्पताल परिसर में हुई थी हत्या

राजकुमार सिंह, जो बगल के टीवी अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज करा रहे थे, का शव 19 अक्टूबर की सुबह जेके कैंसर हॉस्पिटल परिसर में मिला था। डीसीपी एसके सिंह ने बताया कि यह हत्या एक सुनियोजित साजिश थी।

CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स से खुला राज

जांच के दौरान, पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में राजकुमार सिंह को दामाद मोहित सिंह और दो अन्य लोगों के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया, जिससे पुलिस का शक गहराया। मोहित सिंह के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगालने पर पता चला कि वह लगातार दो शातिर अपराधियों के संपर्क में था, जिनमें से एक हाल ही में इटावा जेल से छूटा था।

दामाद ने कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में आरोपी दामाद मोहित सिंह ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने खुलासा किया कि ससुर राजकुमार सिंह के पास उसकी पत्नी नम्रता के लाखों रुपये के जेवर थे, जिन्हें लौटाने से उन्होंने इनकार कर दिया था। साथ ही मोहित का आरोप था कि ससुर उसकी निजी जिंदगी में दखल देते थे। इसी विवाद और लालच में आकर मोहित ने दो सुपारी किलर्स को ₹6 लाख देकर उनकी हत्या करवा दी।

हत्या की योजना

मोहित ने पत्नी की सास के इलाज का बहाना बनाकर ससुर को जेके कैंसर हॉस्पिटल परिसर में बुलाया। वहां सुपारी किलर्स ने राजकुमार सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी और मोहित चतुराई से वहाँ से निकल गया।

डीसीपी एसके सिंह ने बताया कि आरोपी दामाद मोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में शामिल बाकी दो सुपारी किलर्स फरार हैं, जिनकी तलाश में सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच दबिश दे रही है। पुलिस को संदेह है कि दोनों आरोपी इटावा और औरैया के बीच छिपे हो सकते हैं।

Also Read: Lucknow: काकोरी में बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार, आरोपी गिरफ्तार, सपा ने कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.