काशी गंगा महोत्सव का भव्य आगाज़: ‘कण-कण में काशी, रस-रस में बनारस’ थीम पर 4 दिवसीय उत्सव शुरू
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में, ‘कण-कण में काशी, रस-रस में बनारस’ की थीम पर आधारित चार दिवसीय “काशी गंगा महोत्सव” की शुरुआत शनिवार को राजघाट पर भव्य तरीके से हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह सहित कई प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मंत्री रविन्द्र जायसवाल का संबोधन
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि काशी की महिमा ऐसी है कि यहाँ साल के 365 दिन उत्सव मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा “उत्तरवाहिनी जाह्नवी (गंगा) के तट पर आयोजित हो रहा काशी गंगा महोत्सव आज देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुका है। चार दिवसीय गंगा महोत्सव के पश्चात् मनाए जाने वाली देव दीपावली आज पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त कर चुकी है।”
उन्होंने विशेष रूप से ज़ोर देते हुए कहा कि यह महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय एवं उभरते हुए कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बड़ा मंच प्रदान करता है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
महोत्सव की शुरुआत पं. माता प्रसाद मिश्र एवं पं. रविशंकर मिश्र के युगल कथक नृत्य से हुई। महोत्सव में संगीत की सभी विधाओं की प्रस्तुति होगी, जिसमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी प्रमुखता दी गई है।
Also Read: झारखंड में सोनभद्र SOG का बड़ा एक्शन: करोड़ों रुपये की नशीली कफ सीरप की खेप बरामद

