लखनऊ से नहीं चलेगी गोवर्धन मेला स्पेशल बस! श्रद्धालु बोले – क्या राजधानी के भक्तों की आस्था कोई मायने नहीं रखती?

Sandesh Wahak Digital Desk: मथुरा में 4 से 11 जुलाई तक आयोजित होने वाले मुड़िया पूर्णिमा गोवर्धन मेले के लिए UPSRTC ने 1000 बसों की व्यवस्था की है, लेकिन लखनऊ से कोई विशेष सेवा नहीं चलाई जा रही है। इस पर श्रद्धालुओं ने सवाल उठाए हैं कि क्या राजधानी के भक्तों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है?

क्या लखनऊ से नहीं जा पाएंगे श्रद्धालु? 

यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने घोषणा की थी कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 1000 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इनमें आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मेरठ, इटावा, मुरादाबाद और बरेली से बसें शामिल हैं, लेकिन लखनऊ से कोई विशेष बस सेवा नहीं दी जा रही। जब श्रद्धालुओं ने इस बारे में जानकारी मांगी, तो चारबाग, आलमबाग और कैसरबाग के जानकारी केंद्रों पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।

ARM अधिकारी कॉल नहीं उठा रहे, श्रद्धालु परेशान 

mathura
लखनऊ से नहीं मिल रही मुड़िया पूर्णिमा गोवर्धन मेला बस

श्रद्धालुओं का आरोप है कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ARM) के CUG नंबर पर कोई जवाब नहीं दे रहा, जबकि यह 24/7 हेल्पलाइन है। इससे यात्रियों को भारी दिक्कत हो रही है। श्रद्धालुओं ने कहा, अगर लखनऊ से यात्री कम जाते हैं, तो क्या इसका मतलब है कि हम भगवान के दर्शन नहीं कर सकते? क्या सिर्फ पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए ही व्यवस्था की गई है?”

क्षेत्रीय प्रबंधक का बयान, भीड़ बढ़ी तो बसें लगाएंगे 

lucknow
आर के त्रिपाठी, लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक

लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि “लखनऊ से मेले में जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होती है, इसलिए अभी कोई विशेष बस नहीं चलाई गई है। अगर भीड़ बढ़ती है, तो बसों की व्यवस्था की जाएगी।”

हालांकि, श्रद्धालुओं का सवाल है कि अचानक भीड़ बढ़ने पर बसों का इंतजाम कैसे होगा? लखनऊ क्षेत्र के किसी भी डिपो (चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग, अवध, हैदरगढ़, बाराबंकी, रायबरेली) में पहले से कोई तैयारी नहीं की गई है।

परिवहन मंत्री ने दिए थे सख्त निर्देश 

DAYASHANKAR SINGH
दयाशंकर सिंह, यूपी परिवहन मंत्री

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए थे कि:-

  • सभी बसें फिट हों और तकनीकी टीम अलर्ट रहे।

  • कंट्रोल रूम और टोल-फ्री नंबर 24×7 सक्रिय रहे।

  • यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

लेकिन लखनऊ के श्रद्धालुओं को जानकारी तक नहीं मिल पा रही, जिससे उनकी परेशानी बढ़ रही है। अब सवाल यह है कि क्या लखनऊ के भक्तों को मेले में जाने का मौका नहीं मिलेगा?

Also Read : जालौन-कुशीनगर समेत इन जिलों के विकास…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.