लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात बदमाश अमित पंडित अमेरिका में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी तेज
Sandesh Wahak Digital Desk: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके ख़ास गुर्गे रोहित गोदारा के आपराधिक सिंडिकेट को एक बड़ा झटका लगा है। गैंग के एक प्रमुख बदमाश अमित पंडित को अमेरिका में गिरफ़्तार कर लिया गया है। माना जा रहा है कि अमित पंडित को जल्द ही भारत लाया जाएगा, जिससे विदेश में छिपे रोहित गोदारा तक पहुँचने का रास्ता भी भारतीय एजेंसियों के लिए आसान हो सकता है।
ADG क्राइम दिनेश एमएन ने विदेश में हुई इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक की है। भारत का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो अपहरण, हत्या, जबरन वसूली, ड्रग तस्करी और हथियारों की तस्करी जैसे जघन्य अपराधों के लिए जाना जाता है। उसका आपराधिक नेटवर्क उत्तर भारत (राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली) में फैला हुआ है। वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और साल 2024 में सलमान ख़ान के घर के बाहर फायरिंग जैसे मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा। फ़िलहाल वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और वहीं से अपना गैंग ऑपरेट करता है।

इसका असली नाम रोहित राठौड़ है। वह पहले मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था, लेकिन जेल में लॉरेंस से संपर्क बनाने के बाद अपराध की दुनिया में कूद पड़ा और उसका ख़ास बन गया। रोहित वर्तमान में विदेश में फ़रार है और NIA द्वारा वांटेड है।
Also Read: PGCIL भर्ती 2025: एडमिट कार्ड आउट, जानें कैसे करें डाउनलोड और परीक्षा पैटर्न

