Lucknow News : प्रेमी जोड़े ने किया था बुजुर्ग महिला का मर्डर, पुलिस ने किया खुलासा
Sandesh Wahak Digital Desk : सरोजिनीनगर इलाके में हुई बुजुर्ग महिला सरला काका (70 वर्ष) की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या पड़ोस में रहने वाली एक युवती और उसकी प्रेमी ने मिलकर की थी। दोनों पैसों के लालच में कई दिनों से बुजुर्ग पर नजर रखे थे और उन्हें अकेले पाकर बड़ी लूट को अंजाम देने का प्लान उन्होंने बनाया था। पुलिस ने युवती और उसकी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि पड़ोस में रहने वाली युवती और उसकी प्रेमी के पास से हत्या के दौरान लुटे गए जेवरात और मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है। बताते चलें कि 5 अगस्त को सरोजनी नगर थाना क्षेत्र की एलडीए कॉलोनी में बुजुर्ग सरला काका की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को मौके पर उनका शव मिला था, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और गले पर गहरे निशान थे। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला अकेले रहती थीं। उनके पति की मौत के बाद बेटी रश्मि अपने परिवार के साथ गुजरात में रहती है, जबकि बेटा गोरखपुर में रहकर एक सीमेंट कंपनी में काम करता है।
घटना वाले दिन मृतका की बेटी ने जब मां को फोन किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। जिसके बाद रश्मि ने अपनी रिश्तेदार साक्षी को फोन कर ये बात बताई। पुलिस के अनुसार जब साक्षी वहां पहुँची तो मेन गेट खुला हुआ था, जबकि सरला के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खोलने पर देखा कि बुजुर्ग के शव के पैर बंधे हुए हैं और सिर के पिछले हिस्से से खून बह रहा है। साक्षी ने पड़ोसियों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके से पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और मामले की विवेचना शुरू कर दी। पुलिस को शुरुआत से ही शक था कि इस घटना के पीछे किसी आसपास के ही व्यक्ति का हाथ है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें – Ambedkarnagar News : अवैध डिग्री से नौकरी कर 19 साल में ली तीन करोड़ रुपये सैलरी, अब होगी कार्रवाई