जेल से बाहर निकले मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और मंत्री आतिशी ने किया स्वागत
Sandesh Wahak Digital Desk : सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब से कुछ देर पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए। उनका स्वागत आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने किया। तिहाड़ जेल के बाहर आप कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हुई और उन्होंने मनीष सिसोदिया के पक्ष में नारे लगाए। बताते चलें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम 17 महीने तक जेल में थे।
शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिहाई का आदेश जारी किया। उन्हें सीबीआई और ईडी की तरफ से दर्ज आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को अब समाप्त हो चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने उन्हें नौ मार्च 2023 को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें – 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत