लखनऊ: जीएसटी एडिशनल कमिश्नर के फ्लैट से लाखों के ज़ेवर चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित राप्ती अपार्टमेंट में जीएसटी विभाग के एक एडिशनल कमिश्नर के फ्लैट से सोने के ज़ेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी का शक घर में काम करने वाली नौकरानी और उसकी बेटी पर जताया गया है।
बता दें कि पीड़ित जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर गुलाब चंद्र (वर्तमान में आगरा में तैनात है)। जो लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार स्थित राप्ती अपार्टमेंट, फ्लैट संख्या जे-104 के रहने वाले हैं। इनके घर से सोने की करधनी और चेन चोरी हुई है।
तो वहीं गुलाब चंद्र की पत्नी पूनम वर्मा ने गोमतीनगर विस्तार थाने में इस संबंध में मुक़दमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि 15 अक्टूबर को कमिश्नर की पत्नी पूनम वर्मा ने जब ज़ेवर का बक्सा चेक किया, तो उसमें रखी सोने की करधनी और चेन गायब मिलीं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और शुरुआती शक घर में काम करने वाली नौकरानी और उसकी बेटी पर है।
Also Read: कहो तो नाम बताऊं, कौन करता है महिला पदाधिकारियों का शोषण!

