Lucknow News: काश आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह… सपा नेत्री का PM मोदी पर तीखा वार

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जहां एक तरफ पूरे देश में सेना के साहस और पराक्रम की सराहना हो रही है, वहीं दूसरी ओर इस ऑपरेशन को लेकर सियासी बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है।

इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, “मेरी नसों में गर्म खून नहीं, गर्म सिंदूर बहता है।” उनके इस बयान को लेकर विपक्ष खासा आक्रोशित है और इसे राजनीतिक लाभ के लिए दिया गया बयान करार दे रहा है।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने जताया विरोध

प्रधानमंत्री के इस बयान के विरोध में लखनऊ में समाजवादी पार्टी की महिला नेता समयून खान ने शनिवार को बड़ा कदम उठाते हुए आंबेडकर पार्क की बाहरी दीवार पर लाल रंग से पेंटिंग कर विरोध दर्ज कराया। समयून खान ने दीवार पर लाल रंग में लिखा “मोदी जी, काश आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह गर्म खून बहता, तो पहलगाम के शहीदों को इंसाफ मिल गया होता।”

उनका यह संदेश सीधे तौर पर प्रधानमंत्री के बयान और केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। उनका कहना है कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया, जबकि पीड़ित परिवार अब भी न्याय की बाट जोह रहे हैं।

पुलिस ने की रोकने की कोशिश, फिर हटवाई पेंटिंग

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और समयून खान को पेंटिंग से रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं। विरोध-प्रदर्शन के बाद जब पेंटिंग पूरी हो गई, तब पुलिस ने गैलेंडर की मदद से दीवार से वह संदेश हटा दिया।

सपा नेता ने क्या कहा?

समयून खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री का यह कहना कि उनकी नसों में सिंदूर बहता है, हमें चुभने वाला लगा। पहलगाम में मासूम लोग मारे गए, महिलाओं के सिंदूर उजड़ गए और अब इसे भावनात्मक रूप से भुनाया जा रहा है। हमने लाल रंग में सिंदूर मिलाकर विरोध जताया है ताकि सरकार को यह याद दिलाया जा सके कि असली सवाल जवाब मांगते हैं आतंकियों ने जो निर्दोष लोग मारे, उनका क्या हुआ?”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को उन परिवारों की सुध लेनी चाहिए, जिनके घर के चिराग बुझ गए और जिनके आंगन सूने हो गए।

Also Read: राहुल गांधी पर बृजभूषण सिंह ने बोला हमला, बोले- बयानों से कांग्रेस को पहुंचा रहे नुकसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.