Lucknow News : हॉस्पिटल से महंत नृत्यगोपाल दास को मिली छुट्टी, अयोध्या रवाना
Lucknow News : राजधानी के मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष और मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास को बुधवार को छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद वे अपने शिष्यों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें कि बीते रविवार को महंत नृत्य गोपाल दास को पेशाब में दिक्कत और भूख काम लगने के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार होने और जांच सम्बन्धी रिपोर्ट से संतुष्ट होने पर डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। बता दें कि पिछले कई दिनों से देश भर के साधु-संत और श्रद्धालु महंत नृत्य गोपाल दास के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थनाएं कर रहे थे।
ये भी पढ़ें – Lucknow News : तेज रफ़्तार कार ने आइसक्रीम विक्रेता को रौंदा, ई-रिक्शा चालक को भी मारी टक्कर