Lucknow News: यूपी के इस जिले में बदलेगा चौराहों और पार्क का लुक, मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिए अहम निर्देश

Lucknow News: राजधानी लखनऊ शहर को और ज्यादा खूबसूरत और सुविधाजनक बनाने की दिशा में कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं.

Roshan Jacob
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

इसी कड़ी लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) कार्यालय के पारिजात सभागार में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक का मकसद शहर के प्रमुख चौराहों, पार्कों और जंक्शन को नए अंदाज में सजाने-संवारने की योजना पर चर्चा करना था. इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि लखनऊ की सुंदरता को और निखारने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन कामों को तेजी से पूरा करें और सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ काम करें.

स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो- एलडीए VC

lda vc prathmesh kumar
LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार (बीच में)

बैठक में LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सुझाव दिया कि शहर के चौराहों पर कलात्मक सजावट की जाए, पार्कों में अधिक हरियाली और साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि पार्कों में वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाए जाएं और इसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए.

प्रथमेश कुमार ने यह भी कहा कि जंक्शन और चौराहों पर सुरक्षा और सुंदरता का ध्यान रखते हुए नए डिजाइन तैयार किए जाएं. ताकि नागरिकों को बेहतर और सुगम वातावरण मिल सके.

बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने इस योजना को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्यवाही को जल्द लागू करने का आश्वासन दिया. आने वाले समय में लखनऊ के प्रमुख चौराहे और पार्क एक नई पहचान के साथ नजर आएंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.