बहराइच में बड़ा नाव हादसा: कौड़ियाला नदी में डूबी नाव, 1 की मौत, 8 लापता; NDRF ने संभाला मोर्चा
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी एक नाव डूब गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि नाव चालक सहित 8 लोग अभी भी लापता हैं। नाव में सवार कुल 22 लोगों में से 13 लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
भरथापुर गांव के ग्रामीण लखीमपुर खीरी के खैरटिया बाजार से खरीददारी करके लौट रहे थे। नाव में 22 ग्रामीण सवार थे, साथ ही एक बाइक और चार साइकिलें भी लदी थीं।
शाम करीब 6 बजे नाव भरथापुर घाट से लगभग 200 मीटर पहले अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पलटने का मुख्य कारण नदी में पड़ा एक पेड़ का ठूंठ बताया जा रहा है, जिससे नाव टकरा गई। ग्रामीणों के अनुसार, चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले जाने के कारण नदी में तेज बहाव था, जिसने हादसे को और गंभीर बना दिया।
बचाव कार्य और लापता लोगों की सूची
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। अंधेरा और तेज बहाव के कारण शुरू में मुश्किलें आईं। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि कुल 22 लोगों में से 13 लोग सुरक्षित तैरकर बाहर निकल आए हैं। वहीं, रामजेई (65) पत्नी मटरू का शव नदी से बरामद किया गया है। अभी भी 8 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। लापता लोगों में नाविक भी शामिल है।
लापता लोगों की सूची (8 व्यक्ति):
मिहींलाल यादव (नाविक)
शिवनंदन मौर्य
सुमन पत्नी प्रमोद मौर्या
सोहनी पुत्री प्रमोद (5 वर्ष)
शिवम पुत्र रामनरेश मौर्य (9 वर्ष)
रमजैया (मृतक) के 2 पोते (उम्र 7 और 10 साल)
शांति पत्नी पंचम की 5 वर्ष की पुत्री
एक अन्य महिला (जिसका शव मिला है)
एक महिला बेहोशी की हालत में मिली
देर रात 12:30 बजे, घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर मंझरा बांध के निकट एक महिला बेहोशी की हालत में नदी किनारे झाड़ियों में फंसी मिली। उप जिलाधिकारी रामदयाल ने बताया कि महिला जीवित है, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे तत्काल सीएचसी मिहींपुरवा भेजा गया है। उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
एसडीएम रामदयाल, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार और सुजौली थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा समेत 13 लेखपालों की टीम मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी ने बताया कि गोंडा से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को बुलाया गया है और स्थानीय गोताखोर तथा एसएसबी (SSB) के जवान तलाश में जुटे हुए हैं। नदी के दूसरी पार छह एंबुलेंस लगाई गई हैं।

