राजकुमार राव ने लखनऊ में मचाई धूम, मालिक का पावरफुल टाइटल ट्रैक राज करेगा मालिक लॉन्च

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मालिक’ के साथ लखनऊ में जबरदस्त माहौल बना दिया है। फिल्म के धमाकेदार टाइटल ट्रैक ‘राज करेगा मालिक’ को शहर के प्रतिष्ठित प्रतिभा थिएटर में लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर थिएटर का नाम एक दिन के लिए बदलकर ‘मालिक का थिएटर’ कर दिया गया, जो फिल्म के दमदार अंदाज को समर्पित था।
राजकुमार और मानुषी का मालिक स्वैग, ट्रैक ने दिखाई फिल्म की झलक
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर पूरी ‘मालिक’ स्वैग के साथ नवाबों के शहर में पहुंचे और इस कड़क एंथम से पर्दा उठाया। गाना सुनते ही फिल्म की तीखी और दमदार दुनिया की झलक साफ मिल गई। प्रतिभा थिएटर का प्रतीकात्मक रूप से ‘मालिक का थिएटर’ में बदला जाना, फिल्म की ऊर्जा और उसके नायक की ताकत को एक जोरदार सलाम था।
यह टाइटल ट्रैक बीट्स और तेवर का एक धमाकेदार मिश्रण है। इसे शानदार म्यूजिक कंपोजर जोड़ी सचिन-जिगर ने कंपोज़ किया है, जिसमें अकासा ने अपनी दमदार आवाज दी है, एमसी स्क्वायर ने धांसू रैप किया है और इसे शब्दों में पिरोया है महान गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने। इसकी धड़कती हुई धुन और बाग़ी अंदाज़ प्लेलिस्ट्स पर राज करने और फिल्म की हाई-ऑक्टेन दुनिया का माहौल बनाने के लिए तैयार है।
संगीतकार सचिन-जिगर ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘राज करेगा मालिक’ के साथ हमारा मकसद था कि फिल्म की रॉ और पावरफुल वाइब को मैच करता हुआ, एक ऐसा गाना बने जो कड़क भी हो और तुरंत दिल में उतर जाए। राजकुमार और मानुषी ने अपनी एनर्जी और डांस मूव्स से इसे और भी ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
80 के दशक के इलाहाबाद की कहानी
‘मालिक’ 80 के दशक के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में सेट एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर है। यह महत्वाकांक्षा, सत्ता और जिंदा रहने की लड़ाई की एक तीखी कहानी है। फिल्म दिखाती है कि बंदूकों, लालच और वफादारी से शासित दुनिया में ऊपर उठने की क्या कीमत चुकानी पड़ती है। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, जो अपनी हार्ड-हिटिंग थ्रिलर्स और इमोशनल ड्रामाज़ के लिए जाने जाते हैं। इसे टिप्स फिल्म्स के कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवकरमानी ने प्रोड्यूस किया है। ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। क्या आप इस एक्शन पैक्ड फिल्म के लिए तैयार हैं?
Also Read: हाईकोर्ट में स्कूली बच्चों की आवाज गूंजी, सरकार के मर्जर आदेश को बताया शिक्षा का हनन