बीड़ी से बिहार की तुलना पर भड़के मनोज तिवारी, बोले- ये लोग बिहार के दुश्मन

Sandesh Wahak Digital Desk: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार की तुलना बीड़ी से करने को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केरल इकाई ने ऐसा करके पूरे बिहार का अपमान किया है। पटना पहुँचे मनोज तिवारी ने इंडी अलायंस को बिहार का दुश्मन करार दिया।

उन्होंने कहा, आप कांग्रेस का चरित्र उठाकर देख लीजिए, उसने हमेशा बिहार के लोगों का अपमान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जानबूझकर बिहार की नकारात्मक छवि बनाने में लगे हैं। उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर बिहारियों को पंजाब में नहीं घुसने देने की बात कही थी, और उस वक्त प्रियंका गांधी के मुस्कुराने पर सवाल उठाए।

विकास के रास्ते पर है बिहार

मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार अब विकास के रास्ते पर है। उन्होंने एनडीए सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि राज्य में पुल बन रहे हैं, मखाना और मधुबनी पेंटिंग को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि मोदी-नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

सांसद ने तेजस्वी यादव पर बिहार के विकास को रोकने और सिर्फ आलोचना करने का आरोप लगाया। उन्होंने तेजस्वी से लालू-राबड़ी के 15 साल के ‘जंगलराज’ का हिसाब भी माँगा और कहा कि तब बिहार में विकास ठप था और अपराध चरम पर था।

ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी की तारीफ

मनोज तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल के बयानों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को ऐसी स्थिति में ला दिया है कि कोई भी देश उसे दबा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए ट्रंप के उन प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया, जो भारतीय किसानों के लिए नुकसानदायक थे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कूटनीति पारदर्शी है और उनका उद्देश्य हमेशा भारत का भला करना है। भले ही ट्रंप ने मोदी को अपना दोस्त कहा हो, लेकिन भारत अपने किसानों का नुकसान कभी नहीं होने देगा।

Also Read: सहारा ग्रुप पर ED का बड़ा एक्शन, सुब्रतो रॉय की पत्नी और बेटे समेत कई अधिकारियों पर चार्जशीट दाखिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.