मऊ: हिस्ट्रीशीटर राजेश सिंह उर्फ मंटू की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रानीपुर थाना क्षेत्र के लखनुआड़ीह गांव के समीप रविवार शाम करीब 6:00 बजे एक हिस्ट्रीशीटर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी।

कांझा बाजार से लौटते समय हुआ हमला

पिरुआ गाँव निवासी 45 वर्षीय राजेश सिंह उर्फ मंटू सिंह शाम को कांझा बाजार से छठ पूजा का सामान लेकर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान, लखनुआड़ीह गाँव के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पीछे से निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।

गोली सिर और छाती में लगने से राजेश सिंह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए।

अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि

उधर से गुजर रहे लोगों ने राजेश सिंह को दुर्घटना का शिकार मानकर आनन-फानन में उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उन्हें गोली लगी है और उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की पुष्टि होने पर रानीपुर एसओ सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात करीब 10 बजे एसपी इलामारन भी घटनास्थल पर पहुँचे और गहनता से जाँच पड़ताल शुरू की।

एसपी ने बताया मृतक था हिस्ट्रीशीटर

एसपी इलामारन ने मीडिया को बताया कि मृतक राजेश सिंह उर्फ मंटू सिंह हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है और प्रथम दृष्टया यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगा दी गई हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.