Mau News: 32 लाख का रिफाइंड तेल गायब करने वाला ट्रक मालिक गिरफ्तार, चोरी हुआ ट्रक बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: मऊ पुलिस ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक पर लदा लगभग ₹32 लाख रुपये मूल्य का रिफाइंड तेल गायब करने के मामले में मुख्य आरोपी ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ट्रक को जनपद के पहसा क्षेत्र से बरामद कर लिया है।

बिहार के रक्सौल निवासी अजय दूबे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बीते 7 अक्टूबर को सिकड़ीकोल निवासी पीयूष सिंह के ट्रक पर लगभग ₹32 लाख का रिफाइंड तेल रक्सौल से झारखंड के डाल्टेनगंज भेजा गया था। हालांकि, ट्रक मालिक पीयूष सिंह, चालक भीम यादव और चंद्रिका प्रसाद ने मिलकर रिफाइंड तेल को गायब कर दिया।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें कई अन्य लोगों के शामिल होने का पता चला। पुलिस ने 19 अक्टूबर को सुग्गीचौरी से रिफाइंड तेल को बरामद किया था और एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।

इसी क्रम में, बुधवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी पीयूष सिंह को फतहपुर मंडाव से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी में इस्तेमाल किए गए ट्रक को पहसा से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

Also Read: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल, राजनाथ सिंह ने प्रदान की मानद उपाधि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.