Meerut News: पांच हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया लेखपाल
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के गेझा गांव की एक महिला की शिकायत पर एंटी करप्शन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर तहसील के लेखपाल ऋषभ चौहान को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि लेखपाल ने महिला से जमीन का दाखिल-खारिज कराने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी।
जमीन दाखिल कराने के लिए मांगी रिश्वत
महिला ने बताया कि उसकी पौना बीघा भूमि का दाखिल-खारिज कराने का काम लंबित था। जब वह 29 अक्तूबर को सदर तहसील पहुंची, तो लेखपाल ऋषभ चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि, चाहे एक गज जमीन हो या पौना बीघा, पांच हजार रुपये लिए बिना काम नहीं होगा। जिसके बाद महिला ने तत्काल एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज करा दी।
समाधान दिवस के दौरान गिरफ़्तारी
जिसके बाद सोमवार को जब सदर तहसील में समाधान दिवस चल रहा था, तभी एंटी करप्शन टीम ने पूरी योजना बनाकर लेखपाल को ट्रैप किया। जैसे ही ऋषभ चौहान ने महिला से केमिकल लगे नोट स्वीकार किए, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
वहीं इस गिरफ्तारी के बाद लेखपाल को देहली गेट थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: Lucknow News: अज्ञात महिला का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

