Meerut News: चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
Meerut News: शहर की पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो निर्माणाधीन कॉलोनियों को निशाना बनाकर लाखों का सामान चोरी करता था। इस गैंग ने हाल ही में मेरठ की एक कॉलोनी से करीब 5 लाख रुपये का एल्युमिनियम तार चोरी किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सरगना अभी भी फरार है।
गार्डों को बंधक बना लिया
जानकारी के मुताबिक, बागपत रोड निवासी रॉबिन बंसल की महालक्ष्मी स्टेट डेवलपर्स फर्म बिजलीबंबा बाईपास पर कॉलोनी का निर्माण करा रही थी। बीते दिनों रात के समय छह बदमाश वहां पहुंचे और गार्डों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने मारपीट कर गार्डों को डराया और अंडरग्राउंड बिजली लाइन बिछाने के लिए रखे गए एल्युमिनियम तार के बंडल वाहन में लादकर फरार हो गए। चोरी गए तार की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई।
आरोपियों के पैर की हड्डी टुटी
गार्ड्स ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और आखिरकार मोहसिन, दिलशाद उर्फ फोनू (गाजियाबाद), आदिल (मुजफ्फरनगर), निजामुद्दीन और जाहिद (मेरठ) को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन घेराबंदी के दौरान जब आरोपी भागने लगे तो जाहिद और दिलशाद दीवार से कूदते समय घायल हो गए। दोनों के पैरों की हड्डी टूट गई।
एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 6 क्विंटल एल्युमिनियम तार, एक टाटा मैजिक वाहन और एक तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सभी आरोपी हाल ही में जेल से बाहर आए हैं और इन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि इन्होंने अदालत में चल रहे मामलों की पैरवी के खर्च पूरे करने के लिए इस चोरी को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस फरार सरगना इंतजार की तलाश में दबिश दे रही है।
Also Read: Greater Noida News: मां-बेटे ने 13वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

