जल्द ही बंद हो जाएगा Meta का Messenger App
Sandesh Wahak Digital Desk: अगर आप भी Meta कंपनी के Messenger App का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि जल्द ही Messenger का डेस्कटॉप ऐप (Messenger Desktop App) बंद कर दिया जाएगा। यूजर्स को इसके लिए पहले से ही नोटिफिकेशन भेजकर अलर्ट किया जा रहा है। अगले 60 दिनों के भीतर यह ऐप पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
15 दिसंबर के बाद नहीं चलेगा Messenger
Meta ने TechCrunch को दिए बयान में बताया कि 15 दिसंबर 2025 से Windows और Mac दोनों के लिए Messenger Desktop App बंद कर दिया जाएगा। इस तारीख के बाद यूजर्स ऐप में लॉग इन नहीं कर पाएंगे।
यहां जैसे ही कोई यूजर ऐप को एक्सेस करने की कोशिश करेगा, Messenger उसे Facebook की वेबसाइट या messenger.com पर रीडायरेक्ट कर देगा।
कंपनी ने सलाह दी है कि 15 दिसंबर के बाद Messenger Desktop App को अनइंस्टॉल कर दें, क्योंकि यह अब किसी भी तरह से काम नहीं करेगा। बता दें कि Meta की यह योजना सबसे पहले AppleInsider की रिपोर्ट में सामने आई थी।

Messenger Chats का क्या होगा ?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऐप बंद होने के बाद आपकी चैट हिस्ट्री का क्या होगा ? इस पर Meta ने कहा है कि यूजर्स की चैट हिस्ट्री सुरक्षित रहेगी, लेकिन केवल तब जब आपने Secure Storage Option को On किया होगा।
यह फीचर आपकी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट्स को सभी डिवाइस पर सेव और सिंक करने की सुविधा देता है। अगर आप यह जांचना चाहते हैं कि यह फीचर ऑन है या नहीं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1. ऐप की Settings में जाएं।
2. Privacy and Safety सेक्शन खोलें।
3. वहां End-to-End Encrypted Chat पर टैप करें।
4. अब Message Storage पर क्लिक करें और देखें कि Secure Storage Option एक्टिव है या नहीं।
वहीं अगर सिक्योर स्टोरेज ऑन है, तो आपकी चैट्स ऐप बंद होने के बाद भी Facebook वेबसाइट या Messenger.com पर एक्सेस की जा सकेंगी।
Also Read: Varanasi News: दस हजार की रिश्वत लेते महिला थाना प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार

