Bareilly: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना बारादरी में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक फायर किया हुआ खोखा बरामद हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
घटना बीते रविवार रात की है। पीड़िता की मां ने थाना बारादरी में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी को पड़ोस में रहने वाला मुंहबोला चाचा रफीक, पुत्र नवी अहमद, बहाने से अपने घर ले गया और वहां उसके साथ अनैतिक हरकत की। आरोपी ने बच्ची को मोबाइल दिखाने के बहाने बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती की। बच्ची के विरोध और रोने पर उसे टॉफी देकर डराया और किसी को कुछ न बताने की धमकी देकर घर भेज दिया।
परिजनों को जब कुछ घंटों बाद घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायर, फिर लगी गोली
थाना बारादरी पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली कि आरोपी रफीक बाईपास रोड के पास 99 बीघा क्षेत्र में छिपा हुआ है और किसी दूसरे राज्य में भागने की फिराक में है। पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो उसने भागने की कोशिश की और जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में आरोपी को बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, और एक फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया।
आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल, बरेली में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ अब आर्म्स एक्ट की धाराओं में भी अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूला गुनाह
पूछताछ में रफीक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह मूलतः बदायूं जिले के सहसवान थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव का निवासी है और बचपन से अपने परिवार के साथ बरेली के मोहल्ला हजियापुर में किराए पर रह रहा है। वह पेशे से कारचोबी का काम करता है।
रफीक ने बताया कि नाबालिग बच्ची अक्सर मोबाइल मांगने उनके घर आती थी और उसे “चाचा” कहकर बुलाती थी। उसने स्वीकार किया कि एक दिन मोबाइल दिखाने के बहाने उसने बच्ची के साथ जबरदस्ती की और डराकर घर भेज दिया।
बरामदगी की सूची
01 तमंचा अवैध (315 बोर)
1 जिंदा कारतूस (315 बोर)
01 खोखा कारतूस (फंसा हुआ)
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी के ठीक होने के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड लिया जाएगा। साथ ही, मामले में तेजी से चार्जशीट दाखिल कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि आरोपी को जल्द सजा मिल सके।
Also Read: UP News: फर्जी आर्मी भर्ती गिरोह का पर्दाफाश, यूपी STF ने दबोचे तीन शातिर अपराधी