न्यूजीलैंड के गेंदबाज Trent Boult ने जताई इच्छा, भारत आकर करना चाहते हैं ये काम

न्यूजीलैंड क्रिकेट के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की दिली इच्छा है कि वह इस साल के आखिर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनें।

Sandesh Wahak Digital Desk: न्यूजीलैंड क्रिकेट के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की दिली इच्छा है कि वह इस साल के आखिर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनें। बोल्ट अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और विश्वभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंध से बाहर हो गए थे।

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद टीम में नहीं चुना गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने अनुबंधित खिलाडिय़ों को प्राथमिकता दी। बोल्ट ने कहा मेरी अब भी दिली इच्छा है कि मैं न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलूं। मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे न्यूजीलैंड की तरफ से 13 साल तक खेलने का मौका मिला। मेरी अब भी विश्वकप में खेलने की दिली इच्छा है। न्यूजीलैंड 2019 में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खिताब जीतने से चूक गया था लेकिन बोल्ट का मानना है कि भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाली इस प्रतियोगिता में उनकी टीम चैंपियन बन सकती है।

उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि 2019 के फाइनल के बाद मैंने केन से कहा था कि हमें भारत में 2023 में फिर से इस मुकाम पर पहुंचना है। यह दुखद है कि उसका घुटना चोटिल हो गया है लेकिन वह विश्वकप तक फिट होने के लिए अपनी तरफ से पूरे प्रयास करेगा। यह इतना शानदार टूर्नामेंट है और मैं निश्चित तौर पर इसका हिस्सा बनना चाहूंगा। विलियमसन चोटिल हो गए थे और उनका विश्वकप में खेलना संदिग्ध है।

बोल्ट (Trent Boult) ने कहा वनडे में हमारी टीम शानदार है और हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में खेलने का काफी अनुभव है।

Also Read: IPL 2023: नितीश राणा से हो गई गलती, भुगतना पड़ा 12 लाख का जुर्माना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.