Barabanki : पुलिया पर पड़ा म‍िला प्रापर्टी डीलर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk : Barabanki के सफदरगंज थाना क्षेत्र के गांव चंदवारा में एक पुल‍िया पर प्रापर्टी डीलर का शव म‍िलने से बुधवार को हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुल‍िस अधीक्षक दिनेश सिंह जब शव को पुलिया उतारवाया तो पता चला कि मृतक की कनपटी पर गोली लगी है। पुल‍िस ने परिवारजनों को घटना की जानकरी देकर शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा।

जानकारी पर पता चला कि प्रापर्टी ब्रोकिंग का काम करने वाले एक युवक की कनपटी पर गोली लगने से मौत हुई है और मृतक के हाथ में एक तमंचा भी बरामद हुआ। परिवारजन ने कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर जारी पुलिस अधीक्षक के बयान के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है लेकिन वह हत्या की बिंदु पर भी काम कर रही है।बता दें सफदरगंज थाना के ग्राम चंदवारा में निकली जलालपुर माइनर की पुलिया पर बुधवार सुबह उक्त शव मिला।

परिजनों ने दी हत्या की तहरीर

युवक की पहचान जैदपुर थाना के इचौलिया गांव निवासी राजेश सिंह उर्फ ठाकुर के रूप में हुई।सूचना देकर परिवारजन को बुलाया गया, जिन्होंने पुलिस को बताया कि राजेश प्रापर्टी ब्रोकिंग का कार्य करता था। मृतक के परिवारजन ने पड़ोस के कुछ लोगों पर रास्ते के विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।मृतक राजेश का सीना पुलिया पर था और दोनों हाथ गर्दन व सिर के बीच दबे थे पैर मुड़े हुए सड़क पर थे। उसके दाहिने हाथ में तमंचा था और कनपटी पर गोली लगने के निशान,सिर ने निकला खून पुलिया से होता हुआ नीचे तक बहा था।

Barabanki पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि राजेश और बृजेश दो भाई हैं और दोनों के पास क्रमशः 2-2 बीघा ज़मीन है। मंगलवार शाम दोनों चंदवारा स्थित शराब की दुकान पर मिले थे। जहां राजेश ने अपनी बाइक बृजेश को दे दी थी और दूसरे साधन से आने की बात कही थी। राजेश ने दो साथियों के साथ ठेके पास एक झोपड़ी में दावत की थी। इसके बाद क्या हुआ पुलिस पता कर रही है। घटना स्थल पर डाग स्क्वाड और फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन लिया गया। तमंचा कब्जे में लेकर मृतक के हाथ के प्रिंट मिलान के लिए लिए गए हैं। हालांकि तत्काल पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल सका है।

Also Read :- अखिलेश, ममता, राहुल, ओवैसी… ये सब गजवा ए हिंद के हितैषी! बीजेपी ने ट्वीट कर कह दी ये बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.