अब 4 दिन के होंगे टेस्ट मैच, ICC करने जा रहा बड़ा बदलाव, लेकिन इन 3 देशों को मिलेगी छूट

Sandesh Wahak Digital Desk: टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2027-29 चक्र से चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने की तैयारी में है।

Jay Shah

इसका उद्देश्य छोटे क्रिकेट राष्ट्रों के लिए टेस्ट मैचों को ज्यादा सुलभ और व्यावहारिक बनाना है। ICC अध्यक्ष जय शाह ने भी इस प्रस्ताव को अपना समर्थन दे दिया है।

हालांकि, इस बदलाव से भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को छूट दी जाएगी। इन देशों को आपसी सीरीज — जैसे ‘एशेज’, ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी’ और प्रस्तावित ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ में पांच दिवसीय टेस्ट की अनुमति बनी रहेगी।


क्या है ICC का प्लान?

रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान ICC ने 2027-29 चक्र में चार दिवसीय टेस्ट को शामिल करने पर गंभीर विचार किया है। प्रस्तावित बदलाव के मुताबिक:

  • WTC के आगामी चक्र में 9 देशों के बीच कुल 27 टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी।

  • इनमें से 17 सीरीज केवल 2-2 टेस्ट मैचों की होंगी, जबकि 6 सीरीज में 3 टेस्ट होंगे।

  • भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज में 5-5 टेस्ट मैचों का फॉर्मेट बरकरार रहेगा।


चार दिवसीय टेस्ट क्यों जरूरी?

आईसीसी का मानना है कि टेस्ट मैचों की लंबी अवधि, लॉजिस्टिक्स और खर्चों के कारण कई छोटे देश टेस्ट की मेजबानी से पीछे हटते हैं। लेकिन यदि टेस्ट केवल चार दिन के हो जाएं, तो:

  • एक सीरीज को कम समय में निपटाया जा सकता है।

  • 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को तीन हफ्तों के भीतर पूरा करना संभव होगा।

  • चार दिवसीय टेस्ट में हर दिन 98 ओवर का खेल प्रस्तावित है, जबकि पांच दिवसीय टेस्ट में यह आंकड़ा 90 ओवर का होता है। इससे टाइम मैनेजमेंट बेहतर होगा।


पहले भी हुए हैं चार दिवसीय टेस्ट

गौरतलब है कि ICC पहले भी चार दिवसीय टेस्ट को मंजूरी दे चुका है। 2017 में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट खेला था।

इसके अलावा 2019 और 2023 में आयरलैंड के खिलाफ भी इसी फॉर्मेट का इस्तेमाल किया गया।


WTC 2025-27 में नहीं होगा बदलाव

फिलहाल, चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में पांच दिवसीय टेस्ट ही खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज से हो चुकी है।

वहीं, भारत की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी।

Also Read: VIDEO: दिग्वेश राठी ने बरपाया कहर, लगातार 5 गेंदों पर लिए 5 विकेट, वीडियो वायरल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.