Ola का बड़ा ऐलान, अब ड्राइवर्स की मेहनत की कमाई पर जीरो कटौती

Ola Drivers : आज ओला कैब ने अपने ड्राइवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। कंपनी ने घोषणा की कि अब वह किसी भी राइड पर ड्राइवर्स से कोई कमीशन नहीं काटेगी। यानी अब 10 लाख से ज्यादा ओला ड्राइवर्स को मिलने वाली हर कमाई पूरी तरह से उनकी होगी – बिना किसी कटौती के!
क्या है यह नया नियम?
-
0% कमीशन: अब ओला ऑटो, बाइक या कैब किसी से भी कमीशन नहीं लेगी।
-
पूरी कमाई ड्राइवर्स की: यात्रा से मिला पूरा किराया सीधे ड्राइवर के पास जाएगा।
-
कोई लिमिट नहीं: ड्राइवर्स जितनी चाहें उतनी राइड्स कर सकते हैं, कमाई पर कोई रोक नहीं।
ड्राइवर्स के लिए क्यों है बड़ी बात?
-
कमाई में बढ़ोतरी: पहले जहां ड्राइवर्स को हर राइड का 15-20% कमीशन देना पड़ता था, अब वह पैसा भी उन्हीं के पास रहेगा।
-
अधिक स्वतंत्रता: ड्राइवर्स अपनी मर्जी से काम कर सकेंगे, बिना किसी दबाव के।
-
लंबे समय तक फायदा: इससे ड्राइवर्स की आय स्थिर होगी और उन्हें काम करने में ज्यादा मन लगेगा।
Ola ने क्या कहा?
ओला के प्रवक्ता ने बताया कि “यह फैसला ड्राइवर्स को उनकी मेहनत का पूरा फल देने के लिए लिया गया है। हम चाहते हैं कि हमारे ड्राइवर खुश रहें और बेहतर कमाई कर सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा के मानकों (जैसे ड्राइवर बैकग्राउंड चेक, वाहन की जांच) में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
ओला का यह कदम उबर और रैपिडो जैसी कंपनियों के लिए एक चुनौती बन सकता है। देखना यह है कि क्या अन्य ऐप्स भी इसी तरह का कोई ऑफर लेकर आते हैं।