केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी- हमारा हर कदम सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-एनडीए सरकार ने गुरुवार को अपने 11 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों को साझा किया और गरीब कल्याण के लिए उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, बीते 11 सालों में हमारी सरकार का हर कदम सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित रहा है। इन वर्षों में हमने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वे न सिर्फ ऐतिहासिक हैं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को सरल और बेहतर बनाने में सहायक रही हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने इन प्रयासों से एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का सपना जरूर साकार करेंगे।
बीते 11 साल में हमारी सरकार का हर कदम सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। इस दौरान हमारी उपलब्धियां ना सिर्फ अभूतपूर्व हैं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के जीवन को आसान बनाने वाली हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि देश को आगे ले जाने के अपने इन प्रयासों के साथ हम विकसित और… pic.twitter.com/rz9vQ76y7l
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2025
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की प्रमुख योजनाओं का ज़िक्र करते हुए बताया कि किस तरह इनसे आम लोगों की ज़िंदगी बदली है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बीते दशक में सशक्तिकरण, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास पर ज़ोर देते हुए करोड़ों लोगों को गरीबी के दायरे से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा, पीएम आवास योजना से लोगों को पक्के घर मिले, उज्ज्वला योजना ने स्वच्छ रसोई गैस का सपना पूरा किया, जनधन योजना ने गरीबों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा और आयुष्मान भारत योजना ने करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी।
इसके साथ ही उन्होंने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT), डिजिटल समावेशन और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने जैसे प्रयासों को भी उल्लेखनीय बताया। पीएम मोदी के मुताबिक, इन पहलों से पारदर्शिता बढ़ी है और सरकारी लाभ तेजी से ज़रूरतमंदों तक पहुंचा है। प्रधानमंत्री ने अंत में कहा, हमारा लक्ष्य एक ऐसा भारत बनाना है जहां हर नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अवसर मिले और हर क्षेत्र का समावेशी विकास सुनिश्चित हो। सरकार की कोशिशों से गरीबों और समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
Also Read: 53वें जन्मदिन पर CM योगी को PM मोदी का संदेश, मायावती ने भी दी बधाई, जानिए क्या कहा?