Jaunpur News: सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलेगा, बंजर भूमि पर बने 13 अवैध मकानों को ध्वस्त करने का आदेश जारी
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। जौनपुर जिले की मड़ियाहूं तहसील प्रशासन ने भरहूपुर ग्राम सभा में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी बंजर और भीठा खाते की भूमि पर अवैध रूप से बने मकानों को ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन ने ऐसे 13 निर्माणों को चिन्हित किया है, जिनके विरुद्ध बेदखली और वसूली (जुर्माना) का आदेश जारी किया गया है। तहसीलदार मड़ियाहूं के इस कड़े आदेश के बाद संबंधित कब्ज़ाधारियों और आस-पास के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।
40 साल पुराना था कब्जा
यह कार्रवाई भरहूपुर ग्राम सभा के लेखपाल द्वारा तहसीलदार न्यायालय में प्रस्तुत विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर की गई है। रिपोर्ट में बताया गया था कि पिछले करीब 40 वर्ष के भीतर कई लोगों ने सरकारी बंजर और भीठा खाते की भूमि पर अवैध रूप से पक्के मकान बनाकर कब्ज़ा कर लिया है। लेखपाल की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि इन सभी लोगों ने बिना किसी वैध अधिकार के सरकारी भूमि पर निर्माण किया है, जो राजस्व नियमों का सीधा उल्लंघन है।
बेदखली और वसूली का दोहरा आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए, तहसीलदार मड़ियाहूं ने सभी 13 चिन्हित कब्ज़ेदारों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया है। उनके आदेश में न केवल बेदखली बल्कि वसूली (भूमि के दुरुपयोग के लिए जुर्माना राशि निर्धारण) का भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है।
प्रशासनिक कार्रवाई की खबर फैलते ही भरहूपुर और आस-पास की बस्तियों में डर का माहौल बन गया है। कई लोग आदेश की प्रति लेकर कानूनी सलाह के लिए भागदौड़ करते दिखाई दिए। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी भूमि पर वर्षों पुराना कब्ज़ा होने के बावजूद कोई छूट नहीं दी जाएगी और राजस्व संहिताओं के अनुसार कड़ी कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।
Also Read: Azamgarh News: रंगदारी मांगने पहुंचे बदमाशों ने डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला

