ग्रीस और तुर्किये भूकंप से दहशत में आए लोग, 7 घायल

Sandesh Wahak Digital Des: मंगलवार को ग्रीस और तुर्किये में अचानक आए तेज भूकंप ने लोगों में दहशत फैला दी। ग्रीस के डोडेकेनीज़ द्वीप क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता का झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र समुद्र की सतह से 68 किलोमीटर नीचे था। यह इलाका तुर्की की सीमा के बेहद करीब है।

वहीं, तुर्किये के भूमध्यसागरीय तटीय शहर मारमारिस में सुबह 2:17 बजे 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। झटकों के बाद लोग अचानक अपने घरों से बाहर निकलने लगे। इस अफरा-तफरी में कई लोगों ने खिड़कियों और बालकनियों से कूदने की कोशिश की, जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि किसी बड़ी संरचनात्मक क्षति की खबर फिलहाल नहीं है।

तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी (AFAD) ने पुष्टि की है कि भूकंप का केंद्र भूमध्य सागर के भीतर था। झटके इतने तेज थे कि ग्रीस के रोड्स द्वीप सहित आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। गौरतलब है कि तुर्किये भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। वर्ष 2023 में यहां 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 53,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों इमारतें ढह गई थीं। उस त्रासदी में पड़ोसी सीरिया में भी हजारों लोग मारे गए थे।

Also Read: Tesla भारत में जल्द नहीं बनाएगी Electric Cars, सरकार ने दी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.