पीजीआई लखनऊ को दोहरी सफलता: डॉ. आदित्य कपूर को ‘अकैडमिक एक्सीलेंस’ और संस्थान को ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन’ अवार्ड
Sandesh Wahak Digital Desk: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के लिए शनिवार, 12 अक्टूबर 2025 का दिन गौरवशाली रहा। नई दिल्ली में आयोजित ‘बीट 2025- नेशनल कार्डियोवैस्कुलर समिट’ में एसजीपीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. आदित्य कपूर को सम्मानित किया गया, वहीं संस्थान ने भी एक प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल कर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया।
प्रो. आदित्य कपूर को मिला ‘अकैडमिक एक्सीलेंस’ सम्मान
‘वॉयस ऑफ हेल्थकेयर (VOH) कार्डियक एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025’ समारोह में, प्रो. आदित्य कपूर को “अकैडमिक एक्सीलेंस इन कार्डियोवैस्कुलर मेडिसिन” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कार्डियोलॉजी, चिकित्सा शिक्षा और हृदय संबंधी अनुसंधान में उनके उत्कृष्ट और अथक योगदान के लिए दिया गया, जिसने देश भर में रोगी देखभाल के परिणामों में सुधार किया है।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए प्रो. कपूर ने कहा कि यह सम्मान एसजीपीजीआई के समर्पित संकाय और कर्मचारियों का है, जिनका सामूहिक मिशन अनुसंधान और नवाचार को बेहतर रोगी परिणामों में बदलना रहा है। उन्होंने संस्थान की सफलता का श्रेय निदेशक प्रो. आर.के. धीमन के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन को दिया।
SGPGI को मिला ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन’ अवार्ड
इस सम्मान के साथ ही एसजीपीजीआई, लखनऊ को ‘एक्सिलेंस इन डिजिटल ट्रांस्फार्मेशन इन कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (CVD) केयर’ के लिए भी पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार रोगी प्रबंधन को बढ़ाने, गुणवत्तापूर्ण हृदय रोग सेवाओं तक पहुंच का विस्तार करने और देखभाल को सुव्यवस्थित करने के लिए संस्थान के डिजिटल उपकरणों और प्रौद्योगिकी-संचालित शिक्षण प्लेटफार्मों के अग्रणी उपयोग को रेखांकित करता है।
संस्थान के अटूट समर्पण का प्रमाण
प्रो. कपूर के लिए ‘अकैडमिक एक्सीलेंस’ और एसजीपीजीआई के लिए ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन’ की यह दोहरी पहचान, अनुसंधान, नवाचार और रोगी देखभाल के माध्यम से भारत में हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए संस्थान के अटूट समर्पण का प्रमाण है। ‘बीट 2025 समिट’ में हृदय रोग प्रबंधन, निवारक देखभाल और डिजिटल परिवर्तन के नवीनतम रुझानों पर चर्चा करने के लिए देश के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ, शोधकर्ता और नीति निर्माता एक साथ आए थे।
Also Read: सरकार स्वदेशी का ढोंग कर रही, गांवों के उत्पाद की अनदेखी: लोकदल अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह

