काशी से खजुराहो के लिए वंदे भारत को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, दो दिवसीय दौरे पर आएंगे वाराणसी
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री काशी को एक बड़ी सौगात देंगे और यहाँ से खजुराहो के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट और समय:
| विवरण | ट्रेन संख्या | समय और रूट |
| वाराणसी से खजुराहो | 26422 | सुबह 5:25 बजे वाराणसी से चलकर 1:10 बजे खजुराहो पहुँचेगी (वाया विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा)। |
| खजुराहो से वाराणसी | 26421 | दोपहर 3:20 बजे खजुराहो से चलकर रात 11:00 बजे वाराणसी पहुँचेगी। |
यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।
प्रधानमंत्री का दौरा कार्यक्रम:
- 7 नवंबर (शाम): प्रधानमंत्री शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे। इसके बाद वह रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
- रात्रि विश्राम: देर शाम बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) स्थित गेस्ट हाउस पहुँचेंगे, जहाँ वह भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
- 8 नवंबर (सुबह): प्रशासन के अनुसार, प्रधानमंत्री 8 नवंबर को बरेका मैदान से ही सीधे बिहार चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो जाएँगे।
Also Read: बिहार चुनाव: पीएम मोदी आज पटना में करेंगे मेगा रोड शो, साहिब गुरुद्वारे में टेकेंगे मत्था

