विपक्ष पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, बोले- घोटालेबाजों की बंद हुईं दुकानें

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्ववर्ती विपक्ष की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थियों का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं।

प्रधानमंत्री शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 12,110 करोड़ रुपये लागत की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिन दलों ने अतीत में भ्रष्‍ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थियों का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं।’

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा, ‘जमीन पर उन योजनाओं का क्‍या असर हो रहा है, यह तबकी सरकारों को पता ही नहीं चलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने लाभार्थियों से बात की, संवाद की, मुलाकात की एक नई परंपरा शुरू की।’

गुणा-गणित का कोई चांस ही नहीं

लाभार्थी को सीधा फायदा मिलने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि ‘इसका फायदा यह हुआ कि हर सरकारी विभाग हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे। अब किसी के लिए गुणा गणित का कोई चांस ही नहीं बचा है।’

उन्‍होंने कहा कि ‘जानते हैं, इसका सबसे बड़ा लाभ क्‍या हो रहा है, जब सरकार खुद ही पहुंच रही है तो क्‍या हो रहा है- कमीशन लेने वालों की दुकान बंद, दलाली खाने वालों की दुकान बंद, घोटाले करने वालों की दुकान बंद, यानि न कोई भेदभाव और न ही कोई भ्रष्‍टाचार।’

मोदी ने कहा कि ‘बीते नौ वर्षों में हमने सिर्फ एक परिवार और एक पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुधर जाए, इसको ध्‍यान में रखकर काम किया।’

Also Read : पीएम मोदी के दिखाए मार्ग का अनुसरण कर रहा नया भारत: सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.