PMAY-U: कुशीनगर में आवास योजना को मिली रफ्तार, 2450 लाभार्थियों की लिस्ट स्वीकृति के लिए लखनऊ रवाना

पडरौना, कुशीनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) 2.0 के बीएलसी (Beneficiary Led Construction) घटक के अंतर्गत कुशीनगर जिले से 2,450 पात्र लाभार्थियों की सूची स्वीकृति के लिए शासन को भेज दी गई है। इसके साथ ही, पात्र आवेदकों का डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने के लिए आवश्यक रिपोर्ट ‘सूडा’ (SUDA) मुख्यालय को भेज दी गई है और निर्देश दिए गए हैं।

किन नगर पंचायतों से कितने लाभार्थी?

शासन को प्रेषित डीपीआर में जिले की विभिन्न नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लाभार्थियों की संख्या इस प्रकार है:

नगर निकाय का नाम लाभार्थियों की संख्या
नगर पालिका परिषद हाटा 1,015
नगर पंचायत सुकरौली 499
नगर पंचायत फाजिलनगर 410
नगर पंचायत सेवरही 251
नगर पंचायत तमकुहीराज 209
नगर पंचायत मथौली 66
कुल 2,450

आपत्ति दर्ज कराने का मौका

लाभार्थियों की यह सूची अब ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। जिला प्रशासन ने सूचित किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त सूची के विषय में कोई आपत्ति है, तो वह अगले 15 दिनों तक जिलाधिकारी कार्यालय या डूडा (DUDA) कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। यह सूची अगले 15 दिनों तक पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।

Also Read: लखनऊ के BBD थाना प्रभारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, जानिए पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.