Siddharthnagar News: पुलिस और एसएसबी ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार, 52.9 ग्राम हेरोइन और कार बरामद
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। थाना ढेबरुआ पुलिस और एसएसबी की एक संयुक्त टीम ने 52.9 ग्राम अवैध स्मैक हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो सिद्धार्थनगर, एक बलरामपुर और एक बहराइच जिले का निवासी है। पुलिस ने उनके पास से एक कार, दो मोबाइल फोन, भारतीय और नेपाली करेंसी भी बरामद की है।
क्या है पूरा मामला
सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नेपाल बॉर्डर से हो रही तस्करी को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत, रविवार को चौकी प्रभारी बढ़नी के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की टीम मलगहिया मोड़ पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी।

चेकिंग के दौरान, एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया, जिसमें तीन पुरुष और एक महिला बैठे थे। पूछताछ और तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 52.9 ग्राम स्मैक हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान संजय गुप्ता और उनकी पत्नी अर्चना गुप्ता (सिद्धार्थनगर), दद्दू सोनकर (बलरामपुर) और जलील (बहराइच) के रूप में हुई है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ थाना ढेबरुआ में मुकदमा संख्या 135/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बरामद की गई कार, 20,470 रुपए भारतीय और 945 रुपए नेपाली करेंसी भी जब्त कर ली है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: जाकिर खान
Also Read: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड, कई राज्यों में अलर्ट जारी

