‘घुसपैठिया’ वाले बयान पर सियासत तेज, बीजेपी प्रवक्ता बोले- अखिलेश की छवि मसखरे की बनी

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘घुसपैठिया’ बताते हुए उन्हें उत्तराखंड वापस भेजने की टिप्पणी पर सियासी घमासान तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अखिलेश यादव के इस बयान पर कड़ा एतराज जताया है।

बीजेपी प्रवक्ता का पलटवार

सोमवार को बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की छवि एक ‘मसखरे’ की बन गई है। त्रिपाठी ने सवाल उठाया, “क्या अखिलेश यादव ने संविधान नहीं पढ़ा? क्या वह संघीय ढांचे को नहीं समझते?”

त्रिपाठी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी विकास योजनाओं के माध्यम से हर दिल और हर घर तक घुसपैठ की है और लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है। उन्होंने आगे कहा, “जिसने सैफई को ही पूरा उत्तर प्रदेश समझ लिया हो, उसकी समझदारी के बारे में क्या कहा जाए।” त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि इस तरह का ‘मसखरापन’ देश के बड़े नेता को शोभा नहीं देता और इस टिप्पणी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।

अखिलेश यादव ने दिया था यह बयान

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को मीडिया से बातचीत में टिप्पणी की थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड से हैं, इसलिए उन्हें उनके गृह राज्य वापस भेज देना चाहिए। गौरतलब है कि अखिलेश यादव का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस आरोप के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों पर घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

Also Read: लखनऊ में सीएम आवास के पास आत्मदाह का प्रयास, बाराबंकी निवासी युवक ने लगाई आग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.