यूपी में प्री-मानसून बारिश ने पकड़ी रफ्तार, श्रावस्ती और शाहजहांपुर में गिरे ओले, 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के पश्चिमी और तराई क्षेत्रों में हो रही बूंदाबांदी अब पूर्वी जिलों की ओर बढ़ रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 38 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। साथ ही, कुछ इलाकों में वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।
महाराजगंज में सबसे अधिक वर्षा, कई जिलों में ओलावृष्टि
पिछले दो दिनों के दौरान दिल्ली से सटे पश्चिमी जिले, बुंदेलखंड और तराई क्षेत्र बारिश की चपेट में रहे। बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, रायबरेली, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और गोरखपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
महाराजगंज के निचलौल में सबसे अधिक 58 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं श्रावस्ती और शाहजहांपुर में ओले गिरने की खबरें भी सामने आई हैं। कई जगहों पर 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं भी चलीं।
शनिवार को इन जिलों में रहें सतर्क
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, रविवार से बारिश की गतिविधियां धीमी हो जाएंगी और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।
Also Read: बरेली में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, गैंगलीडर समेत दो गिरफ्तार