प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, बोलीं राहुल किसी से नहीं डरते, पीछे नहीं हटेंगे

Sandesh Wahak Digital Desk: एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) और कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर अपना हमला तेज कर दिया है। मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी किसी हमले से डरने वाले नहीं हैं और वे पीछे नहीं हटेंगे।

अतीत की बात करना बंद करें, एसआईआर का जवाब दें

संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा पिछले 10-11 सालों से हर बात पर नेहरू को दोष देकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने कहा, उन्हें अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए, अतीत की बात करना बंद करना चाहिए। आज जो हो रहा है उस पर बात करें, एसआईआर क्यों किया जा रहा है इसका जवाब दें, वोट चोरी के मुद्दे पर बात करें।

प्रियंका ने कहा कि अगर भाजपा के आरोप सच नहीं हैं, तो उन्हें जनता को समझाना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि वह हर हमला सह लेंगे और लड़ते रहेंगे, लेकिन बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।

हलफनामा सिर्फ एक बहाना

प्रियंका गांधी ने शपथ के मामले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस हलफनामे की बात कर रही है, वह सिर्फ एक बहाना है। वे सच्चाई का जवाब देने से बच रहे हैं। ये सब क्यों हुआ? 100 लोग एक ही पते पर कैसे हैं? जब जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो नेहरू, इंदिरा, हलफनामा और शपथ पत्र की बात करेंगे।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा था कि हम वोट चोरी के खिलाफ हैं और जनता को यह बताना चाहते हैं कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त उन्हें धमका रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के पास भी अपने हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल वे सही समय आने पर करेंगे।

Also Read: Aligarh News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस, दो की मौत, सात घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.