इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दादी को याद कर बोले राहुल गांधी, भारत की अस्मिता से बड़ा कुछ नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। कांग्रेस नेताओं ने अपने संदेशों के माध्यम से उनके साहस, दृढ़ नेतृत्व और देशभक्ति को शिद्दत से याद किया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, भारत की इंदिरा, हर ताकत के सामने निडर, दृढ़ और अडिग। दादी, आपने सिखाया कि भारत की अस्मिता और आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता। आपका साहस, संवेदना और देशभक्ति आज भी मेरे हर कदम की प्रेरणा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इंदिरा गांधी के जीवन और राजनीतिक संघर्ष को याद किया। उन्होंने अपनी आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, आज देश इंदिरा गांधी की अदम्य भावना को याद कर रहा है और उनकी शहादत के 41 वर्ष पूरे होने पर श्रद्धांजलि दे रहा है। वे असाधारण साहस, दृढ़ता और जज़्बे की प्रतीक थीं।

जयराम रमेश ने 1977 की उनकी प्रसिद्ध बेलछी यात्रा को याद किया, जहाँ उन्होंने जातीय हिंसा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया, वे कार, जीप, ट्रैक्टर और अंत में हाथी पर सवार होकर वहाँ पहुँची थीं। यही उनका मानवीय पक्ष था जिसने उनकी राजनीतिक वापसी की नींव रखी।

संप्रभुता और एकता के लिए बलिदान

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपनी ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, 1984 के इसी दिन भारत के महानतम नेताओं में से एक का बलिदान हुआ था। उन्होंने भारत की संप्रभुता और एकता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

उन्होंने कहा कि इंदिरा जी का जीवन, बचपन में स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने से लेकर मुश्किल समय में बड़े साहस और दूरदर्शिता के साथ देश का नेतृत्व करने तक, हर भारतीय के लिए प्रेरणा रहेगा। वेणुगोपाल ने संकल्प लिया कि वे इंदिरा जी के सपने को पूरा करने के लिए अपना जीवन समर्पित करेंगे।

Also Read: भारत-अमेरिका ने किया प्रमुख रक्षा साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर, राजनाथ सिंह बोले- यह नए युग की शुरुआत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.