RCB का बड़ा ऐलान: बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वालों को 10 लाख का मुआवजा

Sandesh Wahak Digital Desk: बीते बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
इस हृदयविदारक घटना के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक संवेदनशील और मानवीय कदम उठाते हुए मृतकों के परिजनों को ₹10-10 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, घायलों के लिए ‘RCB Cares’ फंड की शुरुआत भी की गई है।
RCB ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,
“बेंगलुरु में बुधवार को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरा RCB परिवार बेहद आहत है। हम गहरा दुख व्यक्त करते हैं और सभी मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने का फैसला करते हैं।
यह हमारी एकजुटता और संवेदना का प्रतीक है। साथ ही, इस हादसे में घायल हुए लोगों के लिए ‘RCB Cares’ फंड की स्थापना की जा रही है ताकि उन्हें हरसंभव मदद दी जा सके।”
यह हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में लोग किसी आयोजन के लिए स्टेडियम के बाहर एकत्र हुए थे, जिससे स्थिति अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई।
क्या है ‘RCB Cares’ फंड?
‘RCB Cares’ फ्रैंचाइज़ी की एक सामाजिक पहल है, जिसके तहत ज़रूरतमंदों को सहायता और समर्थन दिया जाता है। इस घटना के मद्देनज़र इस फंड का इस्तेमाल खासतौर पर घायलों के इलाज और पुनर्वास के लिए किया जाएगा।
मानवीय दृष्टिकोण की सराहना
RCB के इस कदम की सोशल मीडिया और क्रिकेट प्रेमियों के बीच सराहना हो रही है। ऐसे समय में फ्रैंचाइज़ी का आगे आना न केवल खेल भावना का परिचायक है, बल्कि सामाजिक ज़िम्मेदारी की मिसाल भी है।
इस दुखद घटना की जांच और पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन और अन्य एजेंसियां भी सक्रिय हैं। RCB की यह पहल पीड़ित परिवारों के लिए थोड़ी राहत ज़रूर लेकर आएगी।
Also Read: गुपचुप सगाई! कुलदीप यादव ने लखनऊ में की इंगेजमेंट, रिंकू सिंह समेत कई क्रिकेटर रहे मौजूद