सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित एम्बुलेंस पलटी, चार लोगों की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: सीतापुर जिले के अटरिया स्थित हिंद अस्पताल के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उत्तराखंड के देहरादून से मरीज लेकर वाराणसी जा रही एक निजी एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गई। इस भीषण हादसे में कुल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
थानाध्यक्ष उमाकांत शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एम्बुलेंस देहरादून से वाराणसी जा रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा हिंद अस्पताल के पास उस समय हुआ जब एम्बुलेंस तेज गति के कारण नियंत्रण खो बैठी और पलट गई।
सड़क किनारे खड़ी महिला की मौत, बच्ची गंभीर
हादसे में एम्बुलेंस में सवार लोगों के साथ-साथ एक राहगीर भी चपेट में आ गया। दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी एक अज्ञात 40 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई।
वहीं, महिला के साथ मौजूद एक छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। बच्ची का इलाज तत्काल हिंद अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read: UP News: आठ जिलों में फर्जी फर्में खोलकर सैकड़ों करोड़ का खेल, सो रहे जीएसटी अफसर

