Saharanpur News: संसद भवन जैसा पंचायत घर, ग्रामीणों को मिली आधुनिक सुविधाओं की सौगात

Saharanpur News: अक्सर गांवों में पंचायत घर खंडहर बनकर रह जाते हैं, लेकिन सहारनपुर के चकवाली गांव ने इस सोच को बदल दिया है। यहां दिल्ली के पुराने संसद भवन की तर्ज पर एक भव्य और आधुनिक पंचायत घर बनाया गया है, जो 246 सुविधाओं से लैस है।

यह पंचायत भवन पुराने जर्जर भवन की जगह पर बना है। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को संसद जैसी भव्यता का अनुभव कराना और लोकतंत्र के प्रति उनकी आस्था को और मजबूत करना है।

इन सुविधाओं से लैस है पंचायत घर

  • पुस्तकालय
  • कंप्यूटर लैब
  • एस्ट्रोनॉमी लैब
  • एयर-कंडीशन लाइब्रेरी
  • सोलर प्लांट
  • अधिकारियों के लिए अलग केबिन
  • देश की महान विभूतियों की फोटो गैलरी

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नकुल चौधरी ने बताया कि यहां गांव की हर समस्या सुनी और उसी जगह उसका समाधान किया जाता है। इससे ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता।

मिला अवॉर्ड और नई सौगात

इस पहल के लिए सहारनपुर प्रशासन ने गांव को 25 लाख रुपये का अवॉर्ड दिया है। इसके अलावा 35 लाख रुपये की राशि से महिलाओं के लिए एक आधुनिक महिला लाइब्रेरी का भी निर्माण किया जा रहा है।

यह पहल पूरे यूपी में अपनी तरह की पहली है और अन्य गांवों को भी नई दिशा और सोच दे रही है। आज यहां दूर-दूर से लोग इसे देखने आते हैं और प्रेरणा लेते हैं।

यह पंचायत भवन सचमुच लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने का उदाहरण बन गया है।

Also Read: आज़म ख़ान को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, डुंगरपुर केस में मिली जमानत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.