कुशीनगर में संस्कृत पाठशाला के छात्र की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Sandesh Wahak Digital Desk: कुशीनगर के हाटा में स्थित एक संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला के छात्रावास में रहने वाले छात्र कृष्णा दूबे की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना उन माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन गई है जो अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर भेजते हैं।
जानकारी के मुताबिक, कृष्णा दूबे ज्योतिष विद्या सीखने के लिए इस पाठशाला में आया था। उसकी हत्या पिछले गुरुवार की रात को हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
पुलिस पर जल्द खुलासे का दबाव
शुक्रवार को स्वयं पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने तीन घंटे तक घटनास्थल का मुआयना किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बावजूद, सोमवार को भी मृतक के परिजन कोतवाली में डटे रहे और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की माँग की।
मृतक छात्र के दादा अखिलेश दूबे ने भी अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि खुलासे में देरी हो रही है। इस पर कोतवाल राम सहाय चौहान ने भरोसा दिलाया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया जाएगा।
फिलहाल, एहतियात के तौर पर पूर्व प्रधानाचार्य के आवास पर एक उप निरीक्षक और तीन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, जिन छह छात्रों को पूछताछ के लिए रोका गया है, उनकी महिला अभिभावक भी अपने बच्चों की देखभाल के लिए वहीं मौजूद हैं।
Also Read: Siddharthnagar News: टीईटी की अनिवार्यता से शिक्षक नाराज, बोले- 20 लाख शिक्षकों की नौकरी खतरे में

