शिकंजा: अरबों की Tax चोरी, फर्जी कंपनियों का खेल, 10 करोड़ बरामद

बुधवार को आयकर विभाग (Income tax department) की जांच इकाई ने रियल एस्टेट कारोबारी अमरावती, पिनटेल, एक्सेला और ऑटोमोबाइल कारोबारी ए-ऑटोमूवर्स के यूपी, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई के तकरीबन 50 से ज्यादा ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया।

Sandesh Wahak Digital Desk: बुधवार को आयकर विभाग (Income tax department) की जांच इकाई ने रियल एस्टेट कारोबारी अमरावती, पिनटेल, एक्सेला और ऑटोमोबाइल कारोबारी ए-ऑटोमूवर्स के यूपी, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई के तकरीबन 50 से ज्यादा ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें 10 करोड़ की नकदी के रूप में काली कमाई और बेहिसाब सम्पत्तियों का भी पर्दाफाश हुआ है।

आयकर की छापेमारी में बिल्डरों के प्रोजेक्टों में कई अफसरों की काली कमाई भी खपाये जाने के साक्ष्य मिले हैं। आयकर विभाग ने भारी संख्या में संदिग्ध निवेश से जुड़े तमाम अहम दस्तावेज बरामद किये हैं। शुरूआती पड़ताल में तकरीबन 500 करोड़ से ऊपर की कर चोरी का बड़ा खुलासा हो रहा है। जिसका मुखिया पिनटेल ग्रुप का मालिक रोहित सहाय बताया जा रहा है। देर रात तक आयकर विभाग के अफसर इन ठिकानों पर डटे हुए थे। कई फर्जी कंपनियों का भी पता चला है। जिनके जरिये काली कमाई सफेद करने का खेल लम्बे समय से जारी था।

Income tax department ने कई दस्तावेजों को खंगाला

लखनऊ में आयकर विभाग (Income tax department) ने इन काले कुबेरों के 30 से ज्यादा ठिकानों पर बुधवार सुबह से डेरा जमा लिया था। अमरावती ग्रुप के रवि पांडेय एवं रजनीकांत मिश्रा के गोमतीनगर विपुलखंड स्थित आवास, सुल्तानपुर रोड स्थित प्रोजेक्ट स्थल एवं अमरावती ग्रुप की आईटी चौराहे के पास स्थित अमरावती रेजीडेंसी में आयकर अफसर पहुंचे थे। आयकर अफसरों की एक टीम ने वृंदावन कॉलोनी में अमरावती कंपनी की जमीनों की खरीद फरोख्त के दस्तावेजों को खंगाला।

अमरावती के दर्जन भर ठिकानों पर छापे

अमरावती के दर्जन भर ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। इसके बाद आयकर विभाग ने ऑटोमोबाइल्स कंपनी ए-ऑटोमूवर्स के मुखिया मंजीत सिंह तलवार एवं संजीत सिंह तलवार के निरालानगर स्थित आवास और फैजाबाद रोड सहित आधा दर्जन से अधिक ठिकाने सहित कई अन्य शोरूम पर छापे मारे। ए ऑटोमूवर्स के पास महिन्द्रा, किया मोटर्स, स्वराज माजदा, जीप कम्पास समेत कई बड़े वाहन निर्माताओं की डीलरशिप है। इसके अलावा शहर के बाहरी हिस्सों में टाउनशिप भी यह समूह विकसित कर रहा है। ग्रुप की गोमती नगर विस्तार फिनिक्स पलासियो मॉल के निकट भी बड़ी सम्पत्ति है। यहां भी आयकर की टीमें पहुंची थी।

आयकर अफसरों ने साधी चुप्पी

सूत्रों के मुताबिक पिनटेल समूह का मुखिया रोहित सहाय सभी ग्रुपों में पार्टनर भी है। जमीनों से लेकर फर्जी कंपनियों में काली कमाई खपाने का बड़ा सिंडिकेट आयकर की छापेमारी में सामने आया है। करोड़ों की नकदी गिनने के लिए विभाग ने नोट गिनने की मशीन भी मंगाई थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आयकर अफसर चुप्पी साधे हैं।

सबसे बड़ा खिलाड़ी है रोहित सहाय, सपा के शीर्ष नेतृत्व का बेहद करीबी

पिनटेल ग्रुप के मुखिया रोहित सहाय

पिनटेल ग्रुप के मुखिया रोहित सहाय के सपा के शीर्ष नेताओं से बेहद करीबी रिश्ते हैं। आयकर अफसरों को अंदेशा है कि इन नेताओं की काली कमाई का राजदार भी सहाय ही है। बाकी बिल्डर और कारोबारी सिर्फ मोहरा हैं। सपा सरकार के दौरान ही रोहित सहाय के प्रभाव से सुल्तानपुर रोड समेत कई पॉश इलाकों में टाउनशिप के लिए जमीनों का खेल शुरू हुआ था। कई शहरों में सहाय की सम्पत्तियां और निवेश आयकर की जांच में सामने आ रहा है।

Also Read: Lucknow: आरटीओ के भ्रष्टाचार की खुलेगी पोल, बेनकाब होंगे घूसखोर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.