Ayodhya News: एसडीएम श्रेया ने किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन, मरीजों का हुआ परीक्षण

Ayodhya News: प्राथमिक विद्यालय गौरा डिहवा में रविवार को जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद की ओर से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 960 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 800 मरीजों को लेंस युक्त चश्में और शेष को आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।

शिविर में 96 मोतियाबिंद मरीजों को चिन्हित किया गया जिन्हें बाद में अयोध्या आई हॉस्पिटल की एंबुलेंस से ऑपरेशन हेतु भेजा जाएगा। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी श्रेया ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा आंखें ईश्वर का सबसे अनमोल उपहार हैं, जिनसे हम दुनिया की सुंदरता और जीवन के भावों को अनुभव करते हैं। इनकी देखभाल हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम आयोजक हरिश्चंद्र निषाद ने बताया कि अब तक वे अपने क्षेत्र में करीब 150 स्वास्थ्य और नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अपने निजी खर्चे से चश्मा व ऑपरेशन की व्यवस्था कर चुके हैं। शिविर में डॉ. प्रदीप वर्मा और उनकी टीम के सदस्य विपिन बिहारी, कृष्णा वर्मा ने मरीजों का उपचार किया। कार्यक्रम में चंद्रपाल, रणविजय, शीतला प्रसाद, राम प्रसाद सहित कई ग्रामीणों ने सहयोग किया।

Also Read: Varanasi News: फर्जी जॉब स्कैम का भंडाफोड़, पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह को किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.