हरियाणा के वरिष्ठ ADGP वाई एस पूरन ने चंडीगढ़ में की खुदकुशी, विदेश दौरे पर हैं IAS पत्नी
Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी और वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) पद पर तैनात वाई एस पूरन ने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने खुद को गोली मारकर यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच शुरू
पुलिस ने एडीजीपी पूरन के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पत्नी एक आईएएस अधिकारी हैं और घटना के समय वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल सैनी के साथ एक आधिकारिक दौरे पर जापान में थीं। अधिकारी के अचानक हुए निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।
Also Read: लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो के दो विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्या है वजह?

