Shravasti News: नेपाल में उग्र प्रदर्शन के बाद अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
Shravasti News: नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र होते प्रदर्शनों और सोशल मीडिया प्रतिबंध से फैली नाराज़गी ने भारत-नेपाल सीमा तक हालात गंभीर बना दिए हैं। इसी वजह से श्रावस्ती समेत सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सीमा पर पुलिस, पीएसी और एसएसबी के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।
प्रशासन ने सुरक्षा और कड़ी कर दी
मंगलवार को बहराइच जिले के रूपईडीहा क्षेत्र में नेपाल से आए कुछ अराजक तत्वों ने उपद्रव की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय पुलिस और एसएसबी ने उन्हें खदेड़ दिया। वहीं, नेपाली क्षेत्र जमुनहा से भी हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आई थीं। इन घटनाओं के बाद श्रावस्ती प्रशासन ने सुरक्षा और कड़ी कर दी है।
बुधवार सुबह से ही जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी और एसएसबी कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने सीमा क्षेत्र का दौरा किया और जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। श्रावस्ती जिले की नेपाल से 62 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है, जिसमें कई पगडंडियां भारत और नेपाल के गांवों को जोड़ती हैं। अब इन सभी रास्तों पर सुरक्षा बल तैनात कर हर आने-जाने वाले की कड़ी जांच कर रहे हैं।

नो-मेंस-लैंड से सटे गांवों में सतर्कता
ककरदरी और भरथा रोशनगढ़ जैसे गांवों में हालात ज्यादा संवेदनशील हैं। इन गांवों का आधा हिस्सा भारत में और आधा नेपाल में आता है। आम दिनों में दोनों देशों के लोग नो-मेंस-लैंड पर बैठकर बातचीत करते दिखते थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। प्रशासन इन गांवों में भी लगातार निगरानी कर रहा है।

भारतीय बाजारों की रौनक पड़ी फीकी
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों का असर सीमावर्ती भारतीय बाजारों पर भी दिख रहा है। नेपाली नागरिक रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भारतीय बाजारों पर निर्भर रहते हैं, लेकिन कड़ी चौकसी और दस्तावेज जांच के कारण उनकी आवाजाही कम हो गई है। इससे स्थानीय बाजारों की रौनक फीकी पड़ गई है।

