Shravasti News: नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में पथराव, पिता की मौत, पुत्र गंभीर

Sandesh Wahak Digital Desk: श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के महरौली गांव में नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

विवाद और संघर्ष का विवरण

जानकारी के अनुसार, महरौली गांव निवासी लाल बहादुर सिंह (45 वर्ष) अपने घर के पानी की निकासी के लिए ग्राम प्रधान के सहयोग से कच्ची नाली का निर्माण करवा रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के तुलसीराम ने इसका विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के परिजन मौके पर जमा हो गए और विवाद बढ़ गया।

मामूली कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई और दोनों तरफ से ईंट, पत्थर, लाठी और डंडे चलने लगे। इस संघर्ष में लाल बहादुर सिंह और उनके बेटे शिवाकांत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने लाल बहादुर सिंह को मृत घोषित कर दिया।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गांव में तनाव

मृतक के घायल बेटे शिवाकांत सिंह ने पुलिस को बताया कि विपक्षी तुलसी राम वर्मा, उनकी बेटी रंजना वर्मा और श्यामू वर्मा ने एकजुट होकर उन पर पथराव और लाठी-डंडों से हमला किया, जिसके कारण उनके पिता की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद उत्तम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तनाव को देखते हुए गांव में कई थानों की पुलिस बल के साथ भारी संख्या में पीएसी तैनात कर दी गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) इकौना भरत पासवान ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

रिपोर्ट : माता प्रसाद वर्मा

 

Also Read: श्रावस्ती में बड़ा खुलासा: किराने की दुकान से होता था जाली नोटों का कारोबार, फेक करेंसी के साथ एक गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.