सिद्धार्थनगर: BEO की प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षक ने खाया जहर, हालत नाजुक; व्हाट्सएप चैट वायरल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की कथित प्रताड़ना से तंग आकर एक शिक्षक ने बुधवार रात जहर खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

BEO पर मानसिक उत्पीड़न और वेतन रोकने का आरोप

पीड़ित शिक्षक, शौकेंद्र, इटवा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय भदोखर भदोखरी में 3 सितंबर 2016 से तैनात हैं। शिक्षक ने जहर खाने से पहले खंड शिक्षा अधिकारी (इटवा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए व्हाट्सएप चैट सार्वजनिक की है। शौकेंद्र ने आरोप लगाया है कि बीईओ उन्हें पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने उनकी दो महीने की सैलरी रोक रखी थी, जिसके कारण वह लंबे समय से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे थे।

शिक्षक के साथियों ने बताया कि बीईओ उन्हें भनवापुर, डुमरियागंज और इटवा बुलाकर रजिस्टर, बच्चों के आधार कार्ड और अन्य ऑनलाइन कार्यों को लेकर अनावश्यक दबाव डालते थे।

शौकेंद्र ने बीईओ पर उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। शिक्षक के साथियों ने बताया कि वेतन रोके जाने और आर्थिक संकट के कारण ही शौकेंद्र ने बुधवार रात करीब 8 बजे इटवा कोतवाली क्षेत्र में जहर खा लिया।

अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर लिया जायजा

मामले की सूचना मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शैलेश कुमार स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुंचे और शिक्षक का हाल जाना। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा, “शिक्षक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जब शिक्षक बोलने की स्थिति में आएंगे, तब उनका बयान लिया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।” बता दें कि शिक्षक शौकेंद्र बागपत में रहने वाली अपनी पत्नी और दो बच्चों से दूर, सिद्धार्थनगर में किराए के कमरे में अपने साथियों के साथ रहते हैं।

Also Read: ‘यह फर्जी वोट डलवाएंगे, लेकिन…’, बिहार में CM योगी का राजद-कांग्रेस पर तीखा हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.