सोनभद्र: चाचा ने तलवार से हमला कर की भतीजे की हत्या, छह माह पुरानी दुर्घटना बनी रंजिश की वजह
दुद्धी (सोनभद्र): दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव में रविवार शाम आपसी रंजिश में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित चाचा फरार हो गया।
आपसी रंजिश और दुर्घटना का कनेक्शन
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस हत्या की जड़ में करीब छह माह पहले हुई एक दुर्घटना है। बताया जा रहा है कि नगवा गांव निवासी छट्ठू सिंह खरवार के बेटे की छह माह पूर्व एक बाइक की टक्कर से दुर्घटना में मौत हो गई थी।
जिस बाइक से दुर्घटना हुई थी, वह छट्ठू के बड़े भाई बच्चू सिंह खरवार का बेटा जीत सिंह खरवार (19 वर्ष) चला रहा था। बेटे की मौत के बाद से पिता छट्ठू सिंह को आशंका थी कि उसके बेटे को जानबूझकर मारा गया है। दोनों परिवारों के बीच पांच बिस्वा जमीन या एक लाख रुपये के लेनदेन को लेकर भी पुराना विवाद चल रहा था।
घातक हमला और मौत
रविवार रात करीब सात बजे, जीत सिंह खरवार अपने घर के बाहर बैठकर मोबाइल फोन चला रहा था। इसी दौरान, उसके चाचा छट्ठू सिंह ने उस पर तलवार से गर्दन पर वार कर दिया। हमले में जीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता बच्चू सिंह की तहरीर पर आरोपित चाचा छट्ठू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपित की तलाश जारी है। क्षेत्रधिकारी दुद्धी राजेश राय ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।
समझौते के पैसे को लेकर थी नाराजगी
जांच में सामने आया है कि 19 फरवरी 2025 को हुए दिनेश की दुर्घटना के बाद, एक ही परिवार का मामला होने के कारण जीत सिंह के पिता बच्चू सिंह और आरोपित छट्ठू सिंह के बीच समझौते के तहत पांच बिस्वा जमीन या एक लाख रुपये देने की बात हुई थी, लेकिन छट्ठू को केवल 10 हजार रुपये ही दिए गए थे। शेष राशि न मिलने के कारण वह नाराज चल रहा था, जिसके चलते उसने भतीजे की हत्या कर दी।
Also Read: ‘जिनको जगह तक न मिली इश्तहार में…’, दोनों डिप्टी CM का जिक्र कर अखिलेश यादव ने क्यों कसा ये तंज?

