सौरव गांगुली बोले- टीम में लड़ने का जज्बा नहीं दिखा

Sandesh Wahak Digital Desk: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत की हार पर भारतीय टीम पर निशाना साधा है, जहाँ उन्होंने कहा है कि BCCI नहीं चाहता था कि विराट कोहली टेस्ट की कप्तानी छोड़ें, उनसे टेस्ट की कप्तानी न छोड़ने के लिए अनुरोध भी किया गया था।

आगे उन्होंने कहा कि कप्तानी छोड़ने का फैसला विराट का था, हमने जब यह खबर सुनी तो हम भी हैरान रह गए थे। BCCI इसके लिए तैयार नहीं था, उस वक्त टीम में रोहित शर्मा ही कप्तानी का बेहतर विकल्प थे। आगे गांगुली ने कहा कि WTC फाइनल में हार पर कहा- टीम की अप्रोच डिफेंसिव थी, टीम ने रिस्क नहीं लिया।

इस टीम को खुलकर खेलना चाहिए था जिससे जीत मिलती। वहीं गांगुली ने यह बात एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। बता दें विराट ने जनवरी 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी, यह फैसला उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज में 2-1 से हार के बाद किया था।

उन्होंने नवंबर 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी। दिसंबर 2021 में उन्हें वन डे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था।

Also Read: WTC Final में हार के बाद भारत के ‘बिग थ्री’ के भविष्य पर उठे सवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.