Lucknow News: सपा ने 2027 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से भरी हुंकार, अखिलेश की ट्रेन में 7 बड़े वादे
Lucknow News: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 के लिए अभी से ही कमर कस ली है। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर लगा एक विशाल पोस्टर इस बात का स्पष्ट संकेत दे रहा है कि सपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। इस होर्डिंग में लिखा है, फिर से चलेगी समृद्धि की बयार, जब 2027 में आयेगी प्रबल इंजन की सरकार।
अखिलेश की ट्रेन और सात वादे
पोस्टर में एक इंजन के साथ चलती हुई ट्रेन दिखाई गई है। इंजन पर अखिलेश यादव सवार हैं और लिखा है समाजवादी पार्टी एक इंजन मजबूत इंजन। यह सीधे तौर पर बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकार को जवाब है। इस इंजन के पीछे ट्रेन में सात डिब्बे लगाए गए हैं, जिनमें सपा सरकार के सात बड़े वादों को दर्शाया गया है।
मजबूत इंफ्रा स्ट्रक्चर
डायल 100 सेवा
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे
लखनऊ मेट्रो
समाजवादी पेंशन योजना
कन्या विधा धन, शादी अनुदान
लैपटॉप योजना

PDA का नया मतलब और चुनावी स्टेशन
इस होर्डिंग में ‘ट्रेन’ का पिछला स्टेशन लोकसभा 2022 और अगला स्टेशन विधान सभा 2027 दिखाया गया है, जो साफ बताता है कि पार्टी का पूरा ध्यान अगले विधानसभा चुनाव पर है। सबसे खास बात यह है कि सपा ने अपने प्रसिद्ध चुनावी समीकरण ‘PDA’ का नया मतलब भी बताया है। अब तक इसका अर्थ पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समझा जाता था, लेकिन अब इसे बदलकर प्रगतिशील (P), दूरदर्शी (D) और अमनपसंद (A) बताया गया है।
भले ही उत्तर प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव मार्च 2027 में होना है, जिसमें अभी लगभग डेढ़ साल का समय बचा है, लेकिन सपा कार्यकर्ता अभी से ही चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। यह होर्डिंग स्पष्ट संदेश दे रहा है कि सपा इस बार चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है।
Also Read: मुंबई के जोगेश्वरी की हाई-राइज इमारत में भीषण आग, 5 फ्लोर चपेट में, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

