CJI गवई पर जूता फेंकने की कोशिश पर सामने आया मां और बहन का बयान, कहा- जहरीली विचारधारा का नतीजा
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई (CJI Gavai) पर कथित जूता फेंकने की कोशिश के मामले ने देश भर में आक्रोश और चिंता की लहर पैदा कर दी है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बल्कि CJI की मां कमलाताई गवई और बहन कीर्ति गवई ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
CJI की मां का बयान
इस मामले में प्रधान न्यायाधीश की मां कमलाताई गवई ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा, संविधान हमें खुद जिएं और दूसरों को भी जीने दें की शिक्षा देता है। किसी को भी कानून हाथ में लेने और अराजकता फैलाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी तरह के विरोध को संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से ही व्यक्त किया जाना चाहिए।

क्या बोली CJI की बहन
CJI गवई की बहन कीर्ति गवई ने हमले को एक “व्यक्तिगत हमला” मानने से इनकार करते हुए इसे “जहरीली विचारधारा” का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, कल की घटना देश पर कलंक है। यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों पर सीधा हमला है। हमें संविधान के स्तर पर विरोध करना चाहिए। उन्होंने असंवैधानिक आचरण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
BCI ने वकील को किया निलंबित
वहीं घटना के तुरंत बाद, भारतीय विधिज्ञ परिषद (BCI) ने आरोपी वकील राकेश किशोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दिलचस्प बात यह रही कि इस अप्रत्याशित स्थिति में भी CJI गवई शांत और संयमित रहे। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों और कोर्ट स्टाफ को निर्देश दिया कि घटना को नजरअंदाज करें और आरोपी वकील को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाए।
Also Read: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को ब्रेन हैमरेज, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती

