प्रयागराज में 6.40 करोड़ की धोखाधड़ी का वांछित अभियुक्त सुल्लू गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज में दर्ज धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त नीरज कुमार जायसवाल उर्फ सुल्लू को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अभियुक्त पर फर्जी दस्तावेज बनाकर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से ₹6.40 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है।
गिरफ्तारी का विवरण
अभियुक्त नीरज कुमार जायसवाल उर्फ सुल्लू पुत्र राज किशोर, निवासी काशीराज नगर कटघर, मुट्ठीगंज, प्रयागराज। बताया जा रहा है कि नीरज को आज दोपहर करीब दोपहर 1.50 बजे मिन्टो पार्क, मनकामेश्वर मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पर नए पुल के नीचे, थाना क्षेत्र कीडगंज के पास से गिरफ्तार किया गया।
मामला और गबन का खुलासा
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर थाना जार्ज टाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज में पंजीकृत मु.अ.सं. 139/2023 धारा 409/467/468/471 भादवि की विवेचना एसटीएफ को स्थानांतरित की गई थी। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नीरज जायसवाल ने बताया कि वह 2016 से अपने साथी सुधीर केसरवानी के साथ संगम कन्स्ट्रक्शन कम्पनी में अभिकर्ता (एजेंट) के तौर पर काम कर रहा था। उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्म से लगभग ₹6 करोड़ 40 लाख का गबन किया था। हालांकि, उसने बताया कि इसमें से ₹75 लाख उसने फर्म के मालिक को वापस कर दिए थे।
फर्म के स्वामी भौलेन्द्र सिंह द्वारा जार्ज टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसकी विवेचना में बाद में धारा 409 (आपराधिक विश्वास भंग), 467/468/471 (कूटरचना और धोखाधड़ी) की बढ़ोतरी की गई थी।
गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा था नेपाल
एसटीएफ के अनुसार, अभियुक्त नीरज जायसवाल मामले में वांछित चल रहा था और माननीय न्यायालय से एनबीडब्लू (गैर-जमानती वारंट) तथा धारा 82 सीआरपीसी (उद्घोषणा पत्र) जारी होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भाग गया था। वह आज किसी से मिलने के लिए मिन्टो पार्क, प्रयागराज आया था, जहाँ एसटीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए थाना जार्ज टाउन में दाखिल किया गया है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त नीरज कुमार जायसवाल उर्फ सुल्लू का प्रयागराज कमिश्नरेट के विभिन्न थानों (मुट्ठीगंज, कीडगंज, औद्योगिक क्षेत्र, कोरांव) में 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, लूट, आपराधिक विश्वास भंग और कूटरचना जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
Also Read: श्रावस्ती: मृतक की नानी के आरोप सुन भावुक हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बोले- न्याय दिलाएंगे

